Indore Real Estate News

Property News खजराना गणेश मन्दिर दुकान का सौदा रियल एस्टेट का सबसे महंगा सौदा

Spread the love

Indore Property News – इन्दौर के खजराना क्षेत्र में स्थित खजराना गणेश मंदिर (Khajrana Ganesh Mandir Shop) में इन्दौर रियल एस्टेट (Indore Real Estate) ही नहीं देश के रियल एस्टेट का सबसे महंगा सौदा हुआ है। इस सौदे से सभी लोग हेरान है, इन्दौर विकास प्राधिकरण ने खजराना गणेश मंदिर की एक दुकान को नीलामी के लिए रखा। यह दुकान सिर्फ़ 69.5 वर्ग फूट में है इसका बेस प्राइस 43000 प्रति वर्ग फूट था लेकिन इसकी उच्चतम बोली 2.47 रति वर्ग फूट लगी। यानी इन्दौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर की ए1 नाम की एक दुकान की कीमत 30 सालों के लिए 1.72 करोड़ रुपये रही जो कि देवेन्द्र राठोर को अगले 30 सालों के लिए लीज पर दी गई।

इन्दौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में हर दिन हज़ारो श्रद्धालु आते है गणेश मंदिर परिसर में इस दुकान पर सिर्फ़ फुल , प्रसाद और अन्य पूजा सामग्री बैची जा सकती है।

यह सौदा इन्दौर प्रॉपर्टी मार्केट (Indore Property Market)का ही नहीं पुरे देश के रियल एस्टेट मार्केट (Real Estate Market ) के सबसे महंगे सौदों में से एक है।


Spread the love